राजकीय मेडिकल कालेज उरई के एडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

उरई (जालौन)। कालपी रोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज उरई  के एडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रयाग नारायण त्रिपाठी ने के मुख्य अतिथि ने बताया कि किसी भी समाज और देश को उत्साह हमारा प्रबुद्ध समाज ही देता है  इससे देश की तरक्की के लिए एक देश एक चुनाव की अत्यंत आवश्यकता है इस देश का आर्थिक विकास होगा और देश के साथ समाज मजबूत होगा उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर हर गांव गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा करनी चाहिए कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश को प्रगति के शिखर पर पहुंचाएगा एवं लोकसभा और विधान सभाओं के चुनाव एक साथ होने से चुनाव खर्च में कमी आएगी व मतदाताओं की भागीदारी बढ़ सकती प्रयाग नारायण  त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास के लिए एक राष्ट्रीय एक चुनाव बहुत जरूरी है। मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,एम एल सी रमा निरंजन,पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी छोटे सिंह चौहान,अरुण मल्होत्रा,विवेक कुशवाहा, नीरज दुबे,संजीव उपाध्याय, अशोक राठौर,मनोज राजपूत शंभू दयाल,मनोज यादव एवं अधिवक्ता एवं प्रबुद्ध समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया