एक मई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ करेंगा धरना प्रदर्शन --लालजी पाठक


0-प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर

जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जालौन के अध्यक्ष लालजी पाठक एवम मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने प्रेस को दी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि 1मई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय उरई पर अपराह्न 12.30से 3.30तक विशाल धरना देगा जिसमे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन दिया जाएगा।इस धरने में जनपद के परिषदीय तमाम शिक्षक/ शिक्षकायें भाग लेंगी। ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने बताया कि  अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर 01 मई 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करना, वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना,सभी प्रकार के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण,सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना, विद्यालय की संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रातः 7:00 बजे से 12:00 तक कार्यअवधि (5 घंटे किया जाना), विकलांग शिक्षको हेतु दिव्यांग वाहन भत्ता हेतु आदेश निर्गत करना आदि शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया