सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करें : जिलाधिकारी
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनरों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त तहसीलों से प्राप्त हो रही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरि गोविंद दयाल श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद की विभिन्न तहसीलों में कार्यरत पूर्व कर्मचारियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 15 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नेशनल वेतन वृद्धि पेंशन संशोधन लंबित है, 11 कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षण की प्रक्रिया अधूरी है, एक कर्मचारी का प्रोन्नति वेतनमान का सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान होना है, इसके अतिरिकएक इन्क्रीमेंट के भुगतान जैसी समस्याएं सामने आई हैं।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लंबित मामलों की समीक्षा कर समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण धरोहर हैं और उनका सम्मान तथा हितों की रक्षा शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें