भाजपा ने किया अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनों को सम्मानित

फोटो परिचय-छोटेलाल अहिरवार को सम्मानित करते पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप 

कोंचS के वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। संविधान निर्माता भारत रत्न सम्मान से विभूषित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सम्मान सेवा अभियान के तहत रविवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने छोटेलाल अहिरवार एवं विधायक ने काशीराम, रामप्रसाद, हरीमोहन, मुन्नालाल, लक्ष्मी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, कैलाश मिश्रा, विक्रम सिंह तोमर, बाबूराम पाल, प्रदीप वर्मा सहित तमाम पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सजीव प्रसारण पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ता ब्रजेंद्र कुशवाहा के आवास पर और विधायक ने कार्यकर्ता प्रवीण तरसौलिया के आवास पर सुनी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया