बोर्ड परीक्षा के कोंच टॉपर्स को सम्मानित किया अश्विनी ने
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन भी कराया
कोंच। यूपीएससी में चयनित होने वाले कोंच के टीवी मैकेनिक दिवीश शुक्ला व शशि शुक्ला के होनहार बेटे अश्विनी शुक्ला ने मंगलवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया। उसने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कोंच टॉप करने वाले छात्र छात्रा को सम्मानित भी किया।
दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित एक सादे समारोह में अश्विनी शुक्ला ने हाईस्कूल परीक्षा में कोंच टॉप करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र कान्हा गुप्ता और इंटरमीडिएट में कोंच टॉप करने वाली सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा राशि तिवारी को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अश्विनी ने कहा, चूंकि वह भी इसी दौर से गुजरे हैं इसलिए उनके मन में टॉपर्स को सम्मानित करने का विचार आया। यह न सिर्फ मेधा का सम्मान है बल्कि यह सम्मान छात्र छात्राओं को और भी कठोर परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगा। दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, शिक्षाविद गजराज सिंह सेंगर, श्रीकांत गुप्ता, मोहम्मद अहमद, सेठ नासिर आदि ने संस्था की ओर से अश्विनी को भी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एनडी जोशी, रामप्रकाश पटेल, केशब बबेले, डॉ सतीश शुक्ला, सुधा, मुनीश शुक्ला, रेखा, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव झांसी, अरविंद कुमार दुवे मोंठ, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें