'संशोधित कानून से शोषित और वंचित मुसलमानों का भला होगा'

फोटो परिचय-पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, साथ में विधायक व जिलाध्यक्ष 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* भाजपा के तत्वाधान में बक्फ सुधार जन जागरण कार्यशाला का आयोजन हुआ 
कोंच। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए बक्फ संशोधन कानून को लेकर आम मुस्लिमों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और नए कानून से उनको होने वाले फायदे गिनाने आए भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे ने कहा, बक्फ संशोधन कानून आम मुसलमान के खिलाफ नहीं है बल्कि उन मठाधीशों के खिलाफ है जो बक्फ की करोड़ों अरबों की संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। बक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद सबसे ज्यादा दर्द उन्हीं के पेट में हो रहा है क्योंकि उन्हें डर सता रहा है कि उनकी कब्जाई संपत्तियां उनके हाथों से फिसल रहीं हैं। यही कारण है कि वह आम मुसलमान को भ्रमित कर सड़कों पर उतार रहे हैं। यह बात उन्होंने विकास खंड सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इससे पूर्व भाजपा द्वारा खंड विकास कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री संत विलास शिवहरे के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री एमएस खान, विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री मोहम्मद जीशान नकवी के विशिष्ट आतिथ्य में संयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की। पार्टी नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों के बीच बोलते हुए वक्ताओं ने कहा, ने कहा, बक्फ संशोधन कानून लागू होने से मुस्लिम समुदाय के शोषित, वंचित लोगों का भला हो सकेगा। संशोधित कानून से पहले समुदाय के बड़े लोगों का प्रभाव और आधिपत्य नजर आता था जिसे खत्म कर कानून को पारदर्शी बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा है 'सबका साथ सबका विकास' और इसी अवधारणा पर प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। विपक्षी दल मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर सिर्फ वोट हासिल करते हैं। संचालन डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया। इस दौरान कार्यशाला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री दिलीप दुवे, सह संयोजक द्वय मनोज यादव, एमएस खान, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, रामलखन औदीच्य, पुष्पेंद्र सेंगर, वीरेंद्र चमरसेना, बालकदास पाल, राजेश्वरी यादव, अर्चना सोनी, अंजू सिंह, धर्मेंद्र राठौर, ब्रजेंद्र कुशवाहा, बाबूराम पाल, अनिल निरंजन, अनिल वर्मा, शिवसिंह, रविकांत कुशवाहा, बादाम कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, नरेश वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सौरभ पुरवार, मयंक मोहन, अनिल अग्रवाल, मनीष नगरिया, प्रदीप वर्मा, अनिल पटेल, विकार अहमद, इस्लाम गैस, आरिफ अली, शैफुल्ला, पप्पू सिद्दीकी, अनवार अहमद, डॉ. वसीम आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया