रामस्वरूप रावत स्कूल में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र छात्राएं

फोटो परिचय-पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। यूपी बोर्ड परीक्षा के हालिया में घोषित परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल परीक्षा में कन्हैया विश्वकर्मा 90, हर्ष पटेल 88 और आर्यन द्वारा 86 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में ऋषिका पटेल 77.2, वैशाली गोस्वामी 76.5 और अंशिता द्वारा 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेधावी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राममोहन तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेंद्र झा, सचिन झा, अमित तिवारी, अशोक शर्मा, प्रमेंद्र उपाध्याय, मनीषा अग्रवाल, गीता राठौर, काजल राठौर, रामजी पटेल, मोहन पाल, भानु प्रताप, पुनीत निरंजन, हरिशंकर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया