पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आज बंद रहेगी गल्ला मंडी

फोटो परिचय-मंडी सभापति/एसडीएम व मंडी सचिव को ज्ञापन देते गल्ला व्यापारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* एसडीएम को दिया ज्ञापन, मंडी से मारकंडेयश्वर तिराहे तक करेंगे प्रदर्शन 
कोंच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं। इसी आक्रोश से खुद को जोड़ते हुए कोंच के गल्ला व्यापारियों ने भी अपने व्यापार कार्य बंद करके प्रदर्शन का ऐलान किया है जिसके तहत 28 अप्रैल सोमवार को गल्ला मंडी बंद रहेगी।  पहलगाम की हृदयविदारक घटना को लेकर भारतीयों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनता सरकार से लगातार मांग कर रही है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे दोबारा पहलगाम जैसी घटना घटित न हो। इसी को लेकर रविवार को गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं मंत्री विजय अग्रवाल ने मंडी सभापति एसडीएम ज्योति सिंह व मंडी सचिव सोनू कुमार को पत्र देते हुए अवगत कराया कि पहलगाम में घटित आतंकी घटना में निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या के विरोध में सभी गल्ला व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 28 अप्रैल सोमवार को अपना व्यापार बंद रखते हुए गल्ला व्यापारी समिति कार्यालय से मार्कंडेयश्वर तिराहे तक दोपहर 12 बजे घटना के विरोध में पैदल मार्च निकालते हुए शांति पूर्ण धरना आयोजित करेंगे इस दौरान विजय गुप्ता भोले, विजल अग्रवाल, राममोहन रिछारिया, कल्लू गुप्ता, राममोहन तीतविलासी, राजकुमार अग्रवाल, संतोष पटेल सहित तमाम गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया