होटल ढाबों पर उपयोग में लाए जा रहे घरेलू सिलेंडर पकड़े, मिठाई का भरा नमूना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* एसडीएम ने पूरे अमले के साथ होटलों, रेस्टोरेंटों पर की छापामार कार्रवाई, बाजार में मचा हड़कंप
कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह ने सोमवार को कस्बे के होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंटों पर पूरे अमले के साथ छापामार कार्रवाई की और व्यवसायिक के बजाए उपयोग में लाए जा रहे घरेलू सिलेंडर पकड़ लिए। कार्रवाई के दौरान मिठाई जा नमूना भी भरा गया। इस छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।
एसडीएम ज्योति सिंह की अगुवाई में सोमवार की दोपहर आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार व कन्हैयालाल, कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम ने नगर के विभिन्न इलाकों में खुले होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापा मारा। टीम ने स्टेट बैंक तिराहे पर राजीव रेस्टोरेंट से बूंदी के लड्डू और बजरिया स्थित बाबा रेस्टोरेंट से बर्फी का नमूना जांच के लिए भरा। मारकंडेयश्वर तिराहे पर शंकर रेस्टोरेंट और अग्रवाल रेस्टोरेंट पर साफ सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर टीम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। वहीं करीब 10 होटलों और रेस्टोरेंट पर व्यवसायिक सिलेंडर के बजाए घरेलू सिलेंडर उपयोग में लाए जा रहे थे जिन्हें टीम ने मौके से पकड़ लिए। एसडीएम ने बताया कि दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साफ सफाई न रखने वाले होटलों और रेस्टोरेंटों पर भी कार्रवाई की जाएगी। होटलों और रेस्टोरेंटों पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग यदि किया गया तो बख्शा नहीं जाएगा। जो घरेलू सिलेंडर पकड़े गए हैं उन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अधिकारियों की इस छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें