ट्रैक्टर ने ठोकी बाइक, भतीजे की मौत चाचा गंभीर घायल
कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
मामला नदीगांव के कन्हरी के पास का, करई का रहने वाला था मृतक
कोंच। ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला नदीगांव क्षेत्र के गांव कन्हरी के पास का है, मृतक झांसी जिले के करई का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक नदीगांव थानांतर्गत कन्हरी से बंगरा को जाने वाले नहर रोड पर सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लापरवाही बरतते हुए सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रागीलाल धोबी (50) व उसका चाचा रामगोपाल (65) निवासीगण ग्राम करही थाना समथर जिला झांसी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रागीलाल को मृत घोषित कर दिया व रामगोपाल को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि मृतक प्रागी लाल एवं घायल रामगोपाल आपस में चाचा भतीजे हैं जिसमें भतीजे की मृत्यु हो गई ।घटना की सूचना पाकर नदीगांव थाने के उप निरीक्षक सत्यदेव सिंह मय हमराही मौके पर पहुंच गए व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें