स्व.शिव बालक सिंह, सुरेंद्र सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेवा का हाईस्कूल परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।महेवा में संचालित स्व० शिव बालक सिंह सुरेन्द्र सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। महेवा स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर राठौर ने बताया की इस बालिका विद्यालय में 62 छात्राएं छात्र शिक्षा पा रहे थे जिसमें से दो छात्रों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी थी 60 छात्रों ने परीक्षा दी और गत दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परिणाम में इस विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। महेवा निवासी गोविन्द सिंह की पुत्री प्रियांशी ने 88% सर्वेश सिंह के पुत्र आलोक सिंह ने 87% एवं गणित में 98 अंक प्राप्त किए हैं इसके अलावा पिपरौंधा निवासी राजू सिंह की पुत्री नेहा ने 82% नूरपुर निवासी जय सिंह की पुत्री प्रियांशी ने 81% टिकावाली निवासी जीतू सिंह की पुत्री रिया ने 80% अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया की हर वर्ष इस विद्यालय का रिजल्ट सत्य प्रतिशत रहता है । विद्यालय के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक भले ही इस विद्यालय में आधुनिकता के साथ साज सज्जा का अभाव हो पर अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था में कोई कमी नही है जिससे यह विद्यालय कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होता जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें