प्राथमिक शिक्षक कल बीएसए कार्यालय पर देंगे धरना

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक 1 मई को दोपहर 12:30 बजे बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड नदीगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश निरंजन, कृष्णकांत वाजपेयी, उपवन सिंह, प्रेमचंद्र निरंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 14 सूत्रीय मांगपत्र दिया जाएगा जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालय समय परिवर्तन, मध्यान्ह भोजन निर्माण के लिए धनराशि/खाद्यान्न का समय से भुगतान, पदोन्नति/स्थानांतरण आदि विभिन्न मांगों का समावेश होगा। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक धरना चलेगा हम सभी फट्टे पर बैठेंगे क्योंकि विगत कई वर्षों से शिक्षकों की मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण शिक्षक समुदाय धरना प्रदर्शन करने पर विवश हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया