पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ गल्ला व्यापारियों ने जुलूस निकाला
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं। इसी आक्रोश से खुद को जोड़ते हुए कोंच के गल्ला व्यापारियों ने भी सोमवार को पूरे दिन गल्ला मंडी में अपना व्यापार कार्य बंद रखकर प्रदर्शन किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को गल्ला व्यापारियों ने पूरे दिन गल्ला मंडी में अपना व्यापार कार्य पूरी तरह से बंद रखा जिससे मंडी में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा। गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं मंत्री विजल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी से लेकर मेन रोड के रास्ते मारकंडेयश्वर तिराहे तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो जैसे नारे लिखे बैनर और तख्तियां हाथों में लिए व्यापारी जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। प्रदर्शन के उपरांत व्यापारियों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विजय गुप्ता भोले, विजल अग्रवाल, राममोहन रिछारिया, कल्लू गुप्ता, बॉबी पटेल, राममोहन तीतविलासी, राजकुमार अग्रवाल, संतोष पटेल, छोटू चोपड़ा, सुशील निरंजन, अंशुल मिश्रा, सतीश राठौर, अशोक साईं, कन्नू लोहिया, अजय बाबूजी, दिलीप अग्रवाल, अभिषेक लोहिया, पंचम पटेल, अवधेश पटेल, विक्रम सिंह, आशीष कुशवाहा सहित तमाम गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें