भूमिहीनों को गोद लिया बीडीओ ने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देश पर एक नई पहल शुरू की गई है, विकास खंड के गांव भदेवरा में शुक्रवार को बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा ने पहुंचकर ऐसे 24 ग्रामीणों को गोद लिया जिनके नाम एक इंच भी कृषि भूमि नहीं है। गोद लेने के बाद बीडीओ इन सभी ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला कर उनकी आजीविका चलाने में सहायक बनेंगे। बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत भूमिहीन ग्रामीणों को गोद लिया गया है, उनकी हर स्तर पर विभागीय मदद की जाएगी। इस दौरान एडीओ देवेंद्र निरंजन, सचिव नरेंद्र पटेल, पंचायत सहायक निकिता सिंह, पंचायत मित्र नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें