ऋषभ स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
शिक्षा सारे तालों की मास्टर चाबी है - अखिलेश
माधौगढ जालौन। शिक्षा सारे तालों की मास्टर चाबी है । जिससे सभी ताले खुलते है। शिक्षा के बिना मानव जीवन में प्रगति सम्भव नहीं है। यह बात ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के संचालक एडवोकेट अखिलेश सविता ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर और शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कही उन्होने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जिसका जो भी पान करेगा वह शेर की तरह दहाडेगा उन्होने कहा कि कुछ बच्चों ने प्रथम तो कुछ को द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है । जिन बच्चों को स्थान नहीं मिला वह परेशान न हों मेहनत करें उन्हें भी स्थान बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। शिक्षक दीपक सिंह और राजा कोहिनूर सिंह ने कहा कि बच्चों ने मेहनत कर जो रिजल्ट हासिल किया वह निश्चित ही कीर्तिमान स्थापित है। अब आपको और कडी मेहनत करनी है। जिससे कि आप लोग आगे बघते हुए हर मुकाम हासिल करें इस मौके पर डीके सर शिवदास सविता रामबहादुर गौतम सर नौशीन वानो निधिराज सविता कशिश शिवहरे डोली चौधरी रणकेन्द्र यादव रविन्द्र सिंह दोहरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें