शीला एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह सम्पन्न, होनहार छात्र हुए पुरस्कृत


माधौगढ़ जालौन। नगर में स्तिथ एसएमजी गार्डन में शीला एकेडमी इंटर कॉलेज माधोगढ़ का वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष दीक्षित, प्रधानाचार्य मोहित राठौर तथा अभिभावकों की उपस्थिति रही। विद्यालय में कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों को उनकी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं व बारहवीं में सर्बश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र  को 'सर्वश्रेष्ठ छात्र' के खिताब से नवाज़ा गया। प्रबंधक आशीष दीक्षित ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया तथा अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।विद्यालय के इस आयोजन ने बच्चों को नई प्रेरणा दी और उनकी उपलब्धियों का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने इस मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमेन कुँअरलाल, बाबा पालीवाल, रविंद्र हरौली ठेकेदार, शत्रुघ्न सेंगर पूर्व मंडल अध्यक्ष,ज्योतिष कुरोंती, कौशलेन्द्र पूर्व प्रधान चितौरा, दीपक राजावत वेनाम, शिवप्रताप लला बचपन किड्स,कपूर यादव, मनोज शिवहरे,गौरीश दीक्षित, संजय गुवरेले,आशुतोष दुबे सपा नगर अध्यक्ष,सुमित तरसौलिया आदि लोग उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया