पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकला
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना को लेकर शनिवार शाम वागीश्वरी साहित्य परिषद ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और मारे गए बेकसूर सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए 28 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर जिस निर्ममता से हत्या की गई उसके विरोध में संगठन के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। लवली चौराहे से शुरू हुआ मार्च सर्कुलर रोड होता हुआ चंदकुआं स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्मारक पर पहुंचा जहां घटना पर दुख जताते हुए घटना में शामिल आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई। इस दौरान नंदराम भावुक, भास्कर सिंह माणिक्य, श्रीराम गुप्ता एडवोकेट, मुन्नालाल अग्रवाल लोहे वाले, आशाराम मिश्रा, संतोष सरल प्रधान चमेंड़ हनुमंत सिंह कुशवाहा, श्रीराम सेठ, आदेश गुप्ता, आनंद सेठ, संजय अग्रवाल बुहारे वाले, प्रफुल्ल रेजा, पप्पू रेजा, आशीष गुप्ता, मयंक गुप्ता, बबलू रेजा, कृष्ण कुमार, चंद्र शेखर नगाइच, संतोष राठौर, कौशलेंद्र सेठ, कृष्ण कुमार बिलैया, राजाराम रजक, अविनेश, अनूप सौनकिया, कृष्ण गोपाल सोनी, रिंकू रेजा आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें