ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाएं, जर्जर लाइनें बदलें-एसडीएम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण किया, किसानों से बातचीत की
कोंच। बिजली की किल्लत से जूझ रहे कैलिया पावर हाउस से संबद्ध देवगांव फीडर से जुड़े गांव खैरी, किशनपुरा आदि के किसानों के साथ रविवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने बातचीत की। एसडीएम ने साथ गए बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाने और जर्जर बिजली लाइनें बदलने के लिए भी कहा। गांवों के दर्जनों किसानों ने बिजली न मिलने से सिंचाई के अभाव में मूंग की फसल सूखने की शिकायत शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से की थी। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण किया और परेशान किसानों से संवाद स्थापित किया। एसडीएम ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण कर वहां स्थापित ट्रांसफर की क्षमता की जानकारी ली। रोस्टिंग, ओवरलोडिंग, पोल, बिजली लाइन आदि को लेकर भी एसडीएम ने एसडीओ रवींद्र कुमार एवं जेई अंकित साहनी से जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिए कि देवगांव फीडर पर अभी जो 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर रखा है उसे बढ़ाकर 10 एमबीए का किया जाए और रोस्टिंग निर्धारित समय पर ही की जाए। जहां जहां बिजली लाइनें जर्जर और पोल क्षतिग्रस्त हैं, शीघ्र ही दुरुस्त किए जाएं ताकि फॉल्ट होने के चलते बार बार बिजली आपूर्ति बंद न करनी पड़े। इस दौरान संबंधित लाइनमैन और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें