पराली जलाने पर होगी कठोर कार्रवाई
माधौगढ़ जालौन। ब्लॉक सभागार में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा, नौशाद अली ए,डी,ई,एस बी की उपस्थिति में समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई उप जिलाधिकारी माधौगढ़ द्वारा बताया गया कि किसी भी ग्राम पंचायत में पराली न जलाई जाए सभी ग्राम प्रधान मुनादी करके सभी किसानों को जानकारी दे खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पराली का भूसा बनवाकर गौशाला को देते हैं तो ग्राम पंचायत की राज्य वित्त से खर्चा देने का प्रावधान है अगर कोई कृषक नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
पीएम सूर्य हर घर योजना की दी गई जानकारी
खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ गणेश कुमार वर्मा के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी विस्तार से दी गई उन्होंने बताया कि जो लोग इसका लाभ लेंगे उनका केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उपस्थित लोग इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और लोगों को लाभ उठाने के लिए अनुग्रहित करें। समस्त ग्राम प्रधान, हरिशंकर दिवाकर, अनिल कुमार सिंह, नीरज तिवारी, अरविंद गुप्ता नीरज वर्मा, अंशू कुशवाहा, एवं सचिव , शिवसागर अवस्थी, सुमित यादव, सुनील सोनकर,पवन तिवारी, अंकित श्रीवास्तव, संजय श्रीवास, अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें