जोल्हूपुर कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट के चलते लग रहा जाम
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। जोल्हूपुर मे कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट यातायात व्यवस्था पर भारी पड रहा है। वहां पर प्रतिदिन शाम को जैम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं जिससे आम आदमी का समय तो खराब होता ही है बल्कि प्रशासन भी परेशान है। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा अन्र रोडो की तरह जोल्हूपुर हमीरपुर मार्ग पर स्वागत गेट बनवाया जा रहा है जो बिगत कई वर्षो से बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के चलते अभी तक गेट आधा ही बन सका है जिसके चलते उक्त सडक की एक लेन पूरी तरह से बन्द है जिससे अब एक ही लेन से यातायात व्यवस्था चल रही है लेकिन उक्त रोड पर बडी संख्या में वालू ट्रको का भी आवागमन होता है जिससे जोल्हूपुर चौराहे पर जैम लग रहा है जिसके नजारे प्रतिदिन शाम को देखने को मिलते हैं जिसमे कदौरा रोड पर आवागमन मे ही परेशानी नही होती बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काफी दूर तक जैम के हालात बन रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोल्हूपुर भूपेन्द्र सिंह सेँगर के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी शादी समारोह की अधिकता के समय होती है जिसमे शाम के समय ही वालू लदे ट्रको का आवागमन होता है और उसी समय बारात और शादी समारोह में शामिल होने जा रहे वाहनो का रेला आ जाता है जिससे उक्त रोड पर पैदल निकलना ही मुश्किल नहीं होता है बल्कि हाईवे पर भी वाहनो की कतार लग रही है।
यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने मे पुलिस को भी छूटता पसीना
विदित हो कि जोल्हूपुर चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने और सुरक्षा के लिए 24घण्टे पुलिस बल तैनात रहता है लेकिन शाम को वह भी कुछ नही कर पाते हैं। शनिवार को उक्त चौराहे पर यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए सी ओ अवधेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ जैम खुलवाने की कोशिश करते रहे और घण्टो की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सकी थी।
जोल्हूपुर मे वालू ट्रको की चैकिंग से भी बिगड रही है व्यवस्था
जानकारो की माने तो कदौरा रोड से प्रतिदिन सैकडो की संख्या मे वालू लदे ट्रको का आवागमन होता है जिसमे ज्यादातर ट्रक बगैर रायल्टी के होते हैं और ऐसे में जोल्हूपुर मे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो की मौजूदगी से डरते हैं जिसकी वजह से ट्रक संचालक कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर भाँगने की कोशिश करते हैं जिससे जैम की स्थित उत्पन्न हो जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें