किराए के मकान में चोरी, अज्ञात चोर ताले तोड़कर ले गए नकदी व कीमती सामान


फोटो- पुलिस मकान का निरीक्षण करती हुई

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी के मनीगंज मोहल्ले में वारदात, पीड़ित ने कोतवाली में की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

कालपी (जालौन)। नगर के मनीगंज मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के मकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित पुत्तीलाल हुवे पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और आवश्यक गश्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्तीलाल अपनी पत्नी के साथ 8 मई को अपने पैतृक गांव अंगुरी (जनपद कानपुर देहात) गए हुए थे। उनके किराए का मकान रामदेवी पत्नी स्वर्गीय लल्लू पुरवार का है, जो स्वयं बाहर रहते हैं। इसी दौरान 10 और 11 मई की रात्रि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर के कमरों के ताले तोड़कर बक्सों को खंगाल डाला। चोर मकान मालिक के कमरे का ताला भी तोड़कर वहां रखे बक्सों को खोलकर कीमती सामान और कुछ नकदी चुराकर भाग गए। जब पुत्तीलाल को घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत गांव से लौटे और देखा कि मकान में ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा हुआ है।पीड़ित ने आशंका जताई है कि चोर महत्वपूर्ण कागजातों और नकदी के साथ अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी ले गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित एफआईआर दर्ज करने और मोहल्ले में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वही रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भडाना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया