क्या वायरल वीडियो मामले में लीपापोती कर रहा है आपूर्ति विभाग
फोटो परिचय-वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट में कांटे पर खाद्यान्न के साथ घटतौली के लिए रखा गया दो किलो वजन से भरा थैला
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* दो किलो खाद्यान्न की घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
कोंच। अभी तीन दिन पहले नगरीय क्षेत्र की एक उचित दर की दुकान पर खाद्यान्न में खुलेआम दो किलो की घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जो आपूर्ति विभाग के भी संज्ञान में आया था लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई का न होना यह दर्शाता है कि विभाग इस मामले की लीपापोती करने में लगा है। यह स्थिति गरीबों के खाद्यान्न पर खुलेआम डाका डालने जैसी है और अधिकारियों का मौन कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था जिसमें राशन की दुकान पर घटतौली और विरोध करने पर ग्राहक के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के मुताबिक नगरीय क्षेत्र में स्थित एक सरकारी उचित दर विक्रेता की दुकान पर राशन लेने के लिए कुछ ग्राहक पहुंचे हुए थे। दुकानदार द्वारा राशन सामग्री की इलेक्ट्रिक कांटे पर जो तौल की जा रही थी, उस तौल के साथ में ही दो किलो सामग्री भरा एक थैला अलग से कांटे पर रखकर राशन सामग्री की तौल पूरी की जा रही थी। इस प्रकार से ग्राहक के साथ सीधे सीधे दो किलो राशन सामग्री की घटतौली का मामला सामने आया था। ग्राहकों द्वारा जब विरोध किया गया तो दुकानदार द्वारा अभद्रता किए जाने की बात सामने आई। पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद खलबली तो मची लेकिन कोटेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना इस बात का संदेह पैदा कर रहा है कि शायद आपूर्ति विभाग इस मामले की लीपापोती करने में जुटा हुआ है। सवाल यह पैदा होता है कि गरीबों के हिस्से का राशन खुलेआम उदरस्थ किया जा रहा है और कोटेदार की पीठ थपथपाई जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच आपूर्ति निरीक्षक को सौंपी थी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने अभी भी मामले की जांच रिपोर्ट एसडीएम को नहीं सौंपी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें