थाना समाधान दिवस में आई मात्र चार शिकायत, एक का भी नहीं हुआ मौके पर निस्तारण

फोटो परिचय- थाना समाधान दिवस में शिकायतों को सुनते कोतवाल

जालौन। कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग की चार शिकायतें दर्ज हुईं। सभी शिकायतों को लेखपालों को सौंपकर समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश कोतवाल ने दिए। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। कोतवाल अजीत सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मंे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गाप्रसाद महिया खास ने सरकारी चकरोड की पैमाइश और चकरोड डलवाने, परशुराम प्रतापपुरा ने विपक्षियों पर खेत की मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिलाने, संतरा देवी भवानीराम ने क्रय किए खेत में विपक्षी द्वारा खेती करने से रोकने और रामचरन बिरिया खुर्द ने उनकी जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। कोतवाल ने शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौपकर समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया