सर्किल के तीन थानों में आईं छह समस्याएं
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। महीने के चौथे शनिवार को थानों पर समाधान दिवस आयोजित किए गए जिनमें अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। सर्किल के तीन थानों में कुछ छह समस्याएं आईं। कोंच कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे की मौजूदगी में संपन्न समाधान दिवस में ऊषा देवी पत्नी अवध बिहारी निवासी ग्राम तूमरा ने बताया कि उसके पड़ोसी अपनी छत पर जमा बारिश के पानी की निकासी उसकी कच्ची दीवार के सहारे नीचे कर रहे हैं जिससे उसकी दीवार कभी भी गिर सकती है। ऊषा देवी ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने शिकायतों का निस्तारण किए जाने के लिए संबंधित चौकी इंचार्जों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, अशोक कुमार वर्मा, सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। थाना कैलिया में थानाध्यक्ष वीकेश बाबू की अध्यक्षता में आयोजित समाधान थाना दिवस में 2 शिकायतें दर्ज कराई गईं। दोनों में से किसी का भी समाधान मौके पर नहीं हो सका। थाना नदीगांव में सीओ परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में आयोजित समाधान थाना दिवस में भी 2 आईं, मौके पर एक भी शिकायत निस्तारित नहीं की जा सकी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें