सड़क पर दौड़ती भैंस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। रात में भंडारा खाकर लौट रहे बाइक सवारों को ग्राम भदारी के पास सड़क पर दौड़ रही भैंस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथी निवासी ब्रजेश अहिरवार एवं गोपी सिंह देर शाम भंडारा खाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी कोंच-उरई रोड पर भदारी गांव के पास सड़क पर दौड़ती एक भैंस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें