इटावा के पास हुए सड़क हादसे में कोंच के यात्री घायल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* दिल्ली से कोंच आ रही फौजी स्लीपर बस से टकराया डंफर, तीन लोगों की मौत
कोंच। दिल्ली से कोंच आ रही फौजी स्लीपर बस में डंफर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है जबकि दस लोग घायल बताए गए हैं। कोंच-दिल्ली चलने वाली फौजी नामक स्लीपर बस शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे बस दिल्ली से कोंच आ रही थी तभी रात करीब 2 बजे बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा जनपद के नगला खंगर के समीप पहुंची तो टाइल्स लाद कर जा रहे डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसें में अतिरिक्त बस चालक उदयभान (48) निवासी एमपी, मानवेंद्र गौतम (47) निवासी हरदोई जिला जालौन सहित राठ जिला हमीरपुर निवासी एक यात्री की मौत हो जाने की खबर मिली है। जबकि कोंच के जवाहर नगर निवासी यात्री अंशुल कुशवाहा व कोंच के ही दो अन्य यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों का जिला इटावा स्थित नर्सिंग होम में उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम एवं नगला खंगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को निकालने में जुट गए। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है वह भिड़ंत में बस से बाहर नीचे जा गिरे थे जिससे उनके गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गई, शेष अन्य सवारियां बस के अंदर ही फंसी रहीं जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन वह घायल हो गए। जैसे ही घायलों के परिजनों जानकारी हुई वह आने साधनों से मौके पर पहुंचे। बस को रविवार सुबह साढ़े 7 बजे कोंच पहुंचना था।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें