पिंकअप के कट मारने से पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दरोगा सहित सिपाही कर्मी घायल
जालौन। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष के काफिले की एस्कॉर्ट ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी रविवार की देर शाम अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना बंगरा मार्ग के छिरिया सलेमपुर गांव के समीप हुई। हादसे में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उवचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता रविवार की देर शाम करीब सात बजे माधौगढ़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे। उनके साथ सुरक्षा में चल रही पुलिस की जिप्सी एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर कट तक उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी। इसी समय जालौन से मध्यप्रदेश के लहार एक पिकअप गाड़ी जा रही। छिरिया सलेमपुर गांव के नजदीक सड़क पर पड़ी गिट्टी होने के चलते पिकअप चालक ने तीव्र कट लिया। जिसमे गोसेवा आयोग के अध्यक्ष की गाड़ी तो निकल गई लेकिन पुलिस की जिप्सी के चालक ने पिकअप को बचाने के प्रयास में गाड़ी तेजी से मोड़ दी। जिसमें पुलिस की जिप्सी सड़क किनारे खंदक में पलट गई। हादसे में जिप्सी में सवार पुलिस लाइन में तैनात एसआई राम सचित्र, सिपाही संग्राम सिंह और चालक अरविंद शर्मा घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उवचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें