कोतवाली कालपी में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जमीन सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के दिये निर्देश

फोटो-जिलाधिकारी शिकायत सुनते हुए

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को जमीन सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेने की नसीहत दे गये। कहाकि छोटे छोटे मामले गाँवो में घटनाओं का कारण बन जाते हैं। शासन ने जमीन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस की शुरुआत वर्षो पूर्व की थी जिससे छोटे छोटे विवाद पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर मौके पर निपटा सके। इसी के चलते कोतवाली मे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान मौके पर आए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने शिकायतो को सुना। इस दौरान उन्होनें महेवा गांव में विगत कई माह से चल रहे रास्ते के विवाद का समाधान करते हुए कहा कि राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर रास्ते की रूकावट को हटाएगे और जो पक्ष गडबडी करे उसके खिलाफ कडी कार्यवाही भी की जाए। इसके अलावा उन्होनें फूलकुँवर निवासिनी शेखपुर गुढा ने कहा कि गांव के दबंग उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा किए हैं इस पर उन्होनें क्षेत्रीय लेखपाल को पुलिस के सहयोग से समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही सुभाष सिंह निवासी नरहान ने चकरोड खुलवाए जाने की मांग की तो देवकली निवासी रामजी रामसखा ने भी हिस्से की जमीन को वटाईदारो के कब्जे से मुक्त कराने की शिकायत की।इसके साथ ही उन्होने सभी समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारियों और पुलिस के जिम्मेदारो को जमीन सम्बन्धी शिकायतो को गम्भीरता से लेने का निर्देश देते हुए कहा कि छोटे छोटे जमीनी विवादो का यदि समय से हल नही निकला तो यह बडा रूप ले लेते हैं जिससे कानून व्यवस्था भी खतरे में पड जाती है इसलिए कोई दूसरे की ज़मीन पर कब्जा किए हैं तो वह भूमाफिया की श्रेणी में आता है इसलिए वह जमीन छोडने मे गडबडी करे तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करे अन्यथा की स्थिति में न्याय का कोई मतलब नही है। उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का समय से समाधान न हुआ तो  सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, ई ओ अवनीश कुमार शुक्ला, जे ई विद्युत जितेन्द्र देव वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया