स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक पर गिरी बिजली की हाइटेंशन लाइन, मौके पर मौत
नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास टूटी पड़ी बिजली की हाईटेंशन लाइन
सीएचसी में भीड़ को समझाते पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी
अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन तथा मृतक अनूप का फाइल फोटो
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस विवाह घर के पास का है मामला, पानी पूरी खाने गया था युवक
* घटना के पहले लाइन बंद कराने के लिए कंट्रोल रूम उरई को दी गई थी स्पार्किंग की सूचना
कोंच। बिजली की लाइन में स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक के ऊपर हाइटेंशन लाइन गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक अपने घर के करीब नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास पानी पूरी खाने गया था तभी बिजली लाइन में स्पार्किंग कि आवाज सुनकर उसने किसी अनपेक्षित हादसे से बचने के लिए अपने घर की ओर दौड़ लगा दी, तभी वहां टूट कर गिरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यहां गौरतलब यह भी है कि इलाकाई लोगों ने आधे घंटे पहले उरई कंट्रोल रूम को खंभे पर हो रही स्पार्किंग को देखकर लाइन बंद करने के लिए कहा था लेकिन लाइन बंद न होने के कारण कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्मरगढ़ निवासी अनूप गुर्जर (32) एक साल से कोंच में नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस गेट के ठीक सामने किराए के मकान में रहकर बच्चों की शिक्षा दीक्षा करा रहा था। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे अनूप अपने घर से पास में नदीगांव पर सड़क किनारे ठेले पर पानीपूरी खाने लगा। इसी बीच अचानक वहां पर लगे बिजली पोल से निकली हाइटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर नीचे जमीन पर आ गिरा। तेज स्पार्किंग से इलाके में भगदड़ मच गई। अनूप भी घर की ओर दौड़ पड़ा तो वह तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से अचेत हो गया। लाइन बंद होते ही इलाकाई लोगों ने तत्काल उसे एंबुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल विजय कुमार पांडे, दरोगा अशोक कुमार वर्मा, सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व नाते रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए और जिम्मेदार अधिकारियों बुलाने की जिद करने लगे। परिजन जाम लगाने के लिए जिद करते हुए शव उठाने लगे तो पुलिस ने रोका और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर बाद नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एसडीओ बिजली रवींद्र कुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा अस्पताल पहुंचे। जहां गुस्साए लोगों ने बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि मृतक के पिता रामलला गुर्जर व भाई शिवाजी गुर्जर गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। मृतक के एक बेटी आश्वि (3) व एक डेढ साल का बेटा दक्ष है। घटना से आक्रोशित इलाकाई लोग जितेंद्र, अंकित, रवि, सोनू, संजय, गोलू, राजेश, रामजी आदि ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हादसे के कुछ देर पहले दोपहर करीब एक बजे उन्होंने स्पार्किंग होने पर लाइनमैन को फोन लगाया लेकिन लाइनमैन से बात नहीं हो सकी। जिसके बाद 1 बजकर 40 मिनट पर कंट्रोल रूम उरई को फोन लगाया और लाइन बंद करने के लिए शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसके बाद भी लाइन बंद नहीं हुई और कुछ ही मिनटों के बाद ही यह घटना घटित हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें