दबंगई की इंतहा...कमजोर के परनाले का पानी उसी के शौचालय में मोड़ा

रामपुरा। जालौन। शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण के घर की परनाले का पानी आम लोगों के घरों के पानी निकलने वाले स्थान से मोड़कर जबरन उसी के शौचालय में डाल दिया है । विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी समीक्षा देवी पत्नी उदल सिंह धन-वल एवं जन-वल से कमजोर परिवार की महिला है। इस महिला ने न्याय की गुहार लगाकर रामपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने मोहल्ले के निवासी भारत सिंह पुत्र रामेश्वर एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी पर आरोप लगाया कि यह लोग दबंग व झगड़ालू किस्म के लोग हैं और उसे बहुत परेशान करते हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि मोहल्ले के अन्य घरों के परनालों का पानी जिस पतली गली से होकर निकलता है उसी से उसके घर का भी पानी निकलता था लेकिन भारत सिंह एवं उसके परिवार के लोगों ने उसे परेशान करने के लिए उसके घर के परनाले का रुख मोड़ कर उसकी पक्की दीवाल के सहारे सहारे बहाते हुए उसी के शौचालय में जबरदस्ती डाल दिया है इससे उसका मकान नमी के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है एवं उसके शौचालय का गड्डा भी भरभरा कर बैठक लेने की स्थिति में है । जब पीड़ित महिला समीक्षा देवी ने अपने पड़ोसी भारत सिंह से ऐसा ना करने का अनुरोध किया तो भारत सिंह सुनीता देवी एवं रामेश्वर पुत्र मनसुख, सहतो देवी पत्नी रामेश्वर ने उसे गालियां व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने को कहा एवं चेतावनी दी कि ज्यादा बात करोगी तो तेरे पति को किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। थाना प्रभारी रामपुरा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जगम्मनपुर चौकी प्रभारी को अविलंब जांच कर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया