वेलकम पार्टी और समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ
फोटो परिचय-समर कैंप में तीरंदाजी में प्रतिभाग करता नन्हा छात्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। वेलकम पार्टी के साथ शनिवार को कस्बे के विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। कैंप के दूसरे दिन भी दिन बच्चों ने शारीरिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपना टेलेंट दिखाया। कार्यक्रम में शनिवार को अंतिम दिन विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल कोंच के छात्र-छात्राओं ने भरपूर एंजॉय किया इन कार्यक्रमों की सूची में छात्र प्रान्वी कक्षा 2, सेजल पटेल कक्षा 3, आयुष अग्रवाल कक्षा 4, रिद्धि कक्षा 6, देवांश बोहरे, मानसी अग्रवाल कक्षा , जतिन श्रीवास, आदर्श पटेल कक्षा 8, तन्मय गुर्जर कक्षा 9, गार्गी कक्षा 9, कार्तिक पटेल कक्षा 10, ध्वनि गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, नैतिक पटेल, रागिनी गुर्जर कक्षा 12, नित्या कुमारी कक्षा 12 ने मुख्य रूप से अपने अपने कक्षा के सभी अन्य बच्चों को लीड किया। जिप लाइन,आर्चरी, गन शूटिंग, मिकी माउस, टेंट पुलिंग, रिवर क्रॉसिंग, डॉट गेम, टनल, रिंगटोंस, स्मार्ट टायर, स्मार्ट पटरा, बर्मा ब्रिज, टग ऑफ वार, मोटू पतलू, कमांडो क्रॉसिंग, जाबलिंग बाल, बॉडी बॉल, नेट बैलेंसिंग एवं वॉल क्लाइंबिंग आदि गतिविधियों में शामिल रहे। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या विमलेश चौधरी ने बच्चों एवं अभिभावकों के सहयोग की तारीफ करते हुए कहा, बच्चों ने इन दो दिनों में जमकर एंजॉय किया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें