ब्राह्मण महासभा द्वारा मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह आज

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। ब्राह्मण महासभा द्वारा 29 जून रविवार को मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों एवं यूपीएससी में चयनित प्रियांशु शुक्ला के अलावा सजातीय सभासदों को सम्मानित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बबेले एवं महामंत्री रंजन गोस्वामी ने बताया है कि ब्राह्मण समाज के छात्र छात्राओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय करने वाले लोगों को रविवार शाम 4 बजे महासभा परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पूर्व राज्यमंत्री उप्र शासन हरिओम उपाध्याय, इंफोपार्क एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अभय द्विवेदी एवं झांसी के समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया