राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा कमलावती का भाजपाइयों ने कालपी में स्वागत किया
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। नगर सीमा से गुजर रही राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा कमलावती सिंह का पार्टीजनों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होनें सभी को पार्टी की नीतियों पर चलने की नसीहत देकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश भी दिये। लखनऊ से चलकर शनिवार को झाँसी क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकान्त सिंह के आवास पर पार्टीजनों से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहाकि प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा सरकार को साजिशों के माध्यम से बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं जिसका उदाहरण कौशाम्बी व इटावा प्रकरण है जिसमे सपा ने अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए मामूली विवाद को जातीय विद्वेष का रूप देने की कोशिश की है। उन्होने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है लेकिन विपक्षी दल समाज को जातीय आधार पर बाँटकर अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि जाति जाति का ड्रामा खेल रहे लोग अपनी मंशा मे कामयाब न होने पाए इसलिए समाज में ऐसा काम करे कि सामाजिक सदभाव कायम रहे। इस मौके पर शशिकांत सिंह चौहान, राजेश द्विवेदी,सन्दीप पाण्डेय, कमलेश चौधरी,लाला यादव सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें