चोरी गयी बाइक को पुलिस ने चोर सहित पकड़ने में पाई सफलता
जालौन। अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई 20 दिन पूर्व बाइक को बादी द्वारा पुलिस में सूचना देने के 24 घंटे के अंदर बाइक बरामद कर आरोपी चोर को भी पुलिस ने पकड़ा, पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों में जरूर हड़कंप मचा होगा। भिटारा निवासी रंजीत पुत्र तेजराम ने कोतवाली में 27 जून को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बाइक सरकारी अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर से 7 जून को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे काफी तलाश करने पर बाइक का पता नहीं लग सका, जिसकी शिकायत कोतवाली में 27 तारीख को दी गई,तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कोतवाल अजीत सिंह ने एक टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू कर दी चारों तरफ से घेराबंदी होने पर चोर बाहर नहीं भाग सके ,पुलिस ने उरई रोड स्थित नहर पुलिया के पास उक्त चोर को तथा चोरी की गई बाइक यूपी 78 BS 7795 सहित धर दबोचा। पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप जरूर मचा होगा ,पकड़े गए चोर से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम फैजान पुत्र रमजान निवासी मोहल्ला खटीकन बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें