कुर्मी कल्याण समिति द्वारा छत्रपति शाहूजी जयंती समारोह आज
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्म जयंती 29 जून रविवार को सुबह 11 बजे अभिलाषा पैलेस पड़री में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जनपद जालौन के तत्वाधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर नाम रोशन करने वालों के साथ ही युवा दंपत्ति व मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मनोहर पटेल किशुनपुरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रधान शिवराम कैंथी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार एडिशनल डायरेक्टर कृषि विस्तार उप्र शासन शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, एमएलसी रमा आरपी निरंजन, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें