बरसात में पेड़ में आ रहे करेंट के चलते काटी गयी टहनियां


जालौन। कांजी हाउस के पास पेड़ की टहनियों के हाईटेंशन लाइन के टकराने से पेड़ में आ रहे करंट की जानकारी मिलने पर एसडीओ ने पेड़ की टहनियों को कटवा दिया है। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली हैम तहसील रोड पर कांजी के सामने जिला पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर एक पेड़ खड़ा है। इसी पेड़ के आगे बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। बारिश के मौसम में पेड़ की टहनियां के बढ़ जाने से पेड़ की टहनियां हाईटेंशन लाइन से टकराने लगी हैं। बारिश होने पर पेड़ गीला होने पर पेड़ में हाईटेंशन लाइन से करंट आने लगता है। इसके साथ ही लाइन में चिंगारी निकलने लगती है। पेड़ में करंट आने व चिंगारी के आसपास के दुकानदारों को करंट लगने का डर बना रहता है। आसपास के दुकानदार विजय महाजन, पप्पू बाथम, सुरेंद्र, आकाश आदि ने बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन से छू रही पेड़ की टहनियों को कटवाने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर एसडीओ रामसुधार ने सोमवार की दोपहर पेड़ को छू रही टहनियों को कटवा दिया है। इस दौरान करीब एक घण्टे तक बिजली आपुर्ति बंद रखी गई। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन को छू रही पेड़ की टहनियों को कटवा दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया