छिरिया चौकी के एक गांव से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ

जालौन से वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट

0-चौकी छिरिया पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह

जालौन। छिरिया पुलिस चौकी  कुंभ कर्णीय नींद मैं मस्त, उनके क्षेत्र के एक गांव से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ। छिरिया पुलिस चौकी को  नहीं हुई भनक। 27 जून को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में जुआ शराब के अवैध अड्डे संचालित होने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था जिसको कोतवाल अजीत सिंह ने संज्ञान में लेते हुए अपने सटीक मुखबिर से छिरिया क्षेत्र के ग्राम रनुवां में अपनी टीम बनाकर लगभग एक दर्जन से अधिक जुआड़ी पकड़े, जिसकी भनक छिरिया चौकी पुलिस तक को नहीं मिल सकी, पकड़े गए जुआडी की तलाशी पर 75800 बरामद कर चौकी छिरिया में तैनात  पुलिस कर्मियों की नींद हराम कर दी। चौकी छिरिया क्षेत्र के अंतर्गत  लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांव आते हैं जिसमें अवैध रूप से जुआ के अड्डे संचालित हो रहे थे इसका समाचार दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 27 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था उक्त समाचार को कोतवाल अजीत सिंह ने संज्ञान में लिया और छिरीया चौकी क्षेत्र में अपनी मुखबिरी तेज कर 27 जून की रात में ही रनुवां गांव में संचालित हो रहे अवैध जुआ के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें 10 जुआरी पकड़े गए ,पकड़े गए जुआडी से पुलिस ने तलाशी में 6300 सौ रुपए बरामद किए तो वहीं माल फड़ से 69,500 रुपये बरामद कर कुल 75,800 का जुआ पकड़ा ,पकड़े गए जुआरियों में सूरज जालौन, इमरान जालौन, अब्दुल रहमान जालौन, अंशुल यादव जालौन, जय नारायण पाल भेड़,राहुल कोस्टा जालौन ,हाशिम सिद्धकी जालौन, कृष्ण कुमार सुढार, कृष्णा सुढार, मोनू पटेल रनूवा, आदि को पकड़कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

इनसेट

छिरिया  चौकी क्षेत्र में पकड़े गए बड़े जुआ में छिरिया चौकी का कोई भी कर्मचारी ना होना यह सिद्ध करता है की चौकी छिरिया पुलिस की इस क्षेत्र में कार्य शैली कैसी है, पकड़े गए जुआ  में कोतवाल अजीत सिंह, एस आई राजेश वशिष्ठ, एस आई शिवम सेंगर , एस आई मनीष तिवारी ,तथा कांस्टेबल विकास यादव, रामवीर तथा अजीत सिंह रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया