देश को नई ऊर्जा देने के लिए बच्चों को गढ़ता है शिक्षक-योगेंद्र

फोटो परिचय-प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर बोलतीं प्रधानाचार्या आभा तिवारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शिशु मंदिर एवं शिशु वाटिका मंडी परिसर में विद्या भारती योजना के तहत आयोजित आचार्य विषयश: प्रशिक्षण वर्ग का शनिवार को समापन हो गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने वैदिक गणित, लेशन प्लान आदि के बारे में जानकारियां दीं। कहा कि व्यापार करके महंगी कार तो खरीदी जा सकती है लेकिन संस्कारित होने के लिए शिक्षा को अपनाना पड़ेगा। शिक्षक बच्चों को गढ़कर तैयार करता है ताकि देश को नयी ऊर्जा मिल सके। प्रशिक्षण के समापन सत्र में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर की खास मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया की विद्या भारती कानपुर प्रांत की योजना के अनुसार पिछले पांच दिनों से लगातार विषय विशेषज्ञ शिक्षाविदों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की परिचर्चा चल रही है जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को नए आयाम सीखने को मिले जिससे उनके अध्यापन कार्य मे निखार आ सकेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह गहरवार, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद निरंजन, सदस्य ओडी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया