ट्रक से चोरी का सरिया ले जारहे चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी तथा एक व्यक्ति गोली से घायल होगया उनके पास से 15 कुण्टल सरिया के साथ असलाहा बरामद हुए

फोटो-पकडे गये चोर व सरिया लदा ट्रक

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। देररात ट्रक से चोरी का सरिया ले जा रहे अन्तर्जनपदीय चोरो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया तो तीन को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15 कुन्तल सरिया के साथ अबैध असलहे भी बरामद हुए हैं। विदित हो कि काफी दिनों से क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारतों से सरिया चोरी की वारदाते हो रही थी जिसमे हाईवे स्थित निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प और एक भवन में गत माह ही चोरी हुई थी। चोरो की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हुई थी। मामला उच्चाधिकारियों के सज्ञाँन में आया तो पुलिस अधीक्षक ने इलाकाई पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी चोरो की तलाश में लगाया था। सोमवार देररात कोतवाली प्रभारी परमहँस तिवारी व एसओजी प्रभारी रिँकू चौधरी को सूचना मिली थी कि ट्रक मे सवार चोर सरिया लेकर इटौरा रोड से गुजरने वाले है। सूचना को संज्ञान में लेकर दोनो टीमो ने उक्त रोड स्थित बरदौली गांव को जाने वाले रोड  से कुछ दूरी पर रोड पर ट्रको की चैकिंग शुरू की थी लेकिन जैसे ही एक ट्रक आया और टीम ने रोका तो ट्रक में सवार लोग पुलिस टीम पर फायरिँग कर खेतो की तरफ भागने लगे थे जिसपर पुलिस ने भी फायर किया तो एक व्यक्ति को पैर में गोली लग गयी थी जिससे भाग रहे अन्य तीन ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उनसे पूछताछ की तो उन्होनें बताया कि वह लोग उन्नाव जनपद के अचलगँज थाना क्षेत्र के रहने वाले है और ट्रक के साथ घूमकर निर्माणाधीन मकानों से सरिया चोरी कर बेच देते हैं और ट्रक में लदा सरिया भी उन्होनें गत दिनो हाईवे से चोरी किया था जिसको बेचने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ गये हैं। पूछताछ में पुलिस की गोली से घायल हुए चोर ने अपना नाम कल्लू उर्फ मुन्ना पुत्र रज्जन लोधी निवासी बाबूखेडा अचलगँज उन्नाव तथा गिरफ्तार किये गये अन्य चोरो ने सुनील पुत्र रामनरेश निवासी करारी कला थाना अचलगँज के अलावा सन्तोष पुत्र प्रेमशँकर निवासी नथईखेडा अचलगँज उन्नाव तथा ओमप्रकाश पुत्र मंगल निवासी सधीरा पो रैनागढी थाना अजगैन उन्नाव के रूप में हुई है ।मुठभेड की सूचना पर मौके पर आए पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकडे गए बदमाशो के कब्जे से दो तमंचा और कारतूस भी मिले है और उनके खिलाफ प्रदेश के झाँसी, गोण्डा उन्नाव, कानपुर देहात, जालौन सहित कई जनपदो मे मामला दर्ज है और यह लोग बिगत एक दशक से चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे थे और अब उनकी पुलिस टीम के हत्थे चढ गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है। इस दौरान एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा,सीओ अवधेश कुमार सिंह चौहान के अलावा बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया