अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय महिला ने की आत्म हत्या
जालौन। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहल्ला शाहगंज निवासी तमन्ना पुत्री नवी मोहम्मद उम्र लगभग 24 वर्ष ने रविवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते उस समय घर में लगे कुंदे में रस्सी फसा कर आत्महत्या कर ली जब घर में कोई नहीं था। जैसे ही परिजन घर आए उसे कुंदे से लटका देखा तो चीख पुकार शुरू हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया मृतका की शादी 3 वर्ष पूर्व थाना रामपुरा के कासिम पुत्र अब्दुल हमीद के साथ हुआ था ,पति से विवाद होने पर तमन्ना अपने पिता के यहां रह रही थी कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि युक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ हो पाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें