लंका मीनार प्रांगण में 29 जुलाई को मेला व दंगल का आयोजन होगा जिसका उदघाटन विधायक विनोद चतुर्वेदी करेंगे
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। नगर का करीब दो सौ साल पुराना नाग पंचमी मेला व कुश्ती का महा दंगल का उदघाटन 29 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक के द्वारा किया जायेगा। उक्त जानकारी लंका मीनार के व्यवस्थापक डाक्टर विवेक निगम ने देते हुये बताया कि इस प्रांगण में नाग पंचमी के मेले व दंगल कुश्ती की प्राचीन परम्परा है जोकि सैकड़ों वर्ष पुरानी है।इस वर्ष नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार को है इस लिए मेला भी इसी दिन लगेगा तथा शाम चार बजे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा इस मेले व दंगल का उद्घाटन किया जायेगा तथा जनपद समेत आस पास के जनपदों के नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा लेंगी तथा महिला पहलवानों की कुश्ती भी करायी जायेगी।इस मेले में जहां एक ओर लोग कुश्ती का आनन्द लेते हैं।तो वही दूसरी ओर बच्चें झूला झूलते हैं तथा कुछ लोग लंका मीनार के शिखर पर चढ़कर आनन्द लेते हैं।मेले में खाने पीने की चीजों के अलावा खिलौने आदि की भी दुकानें लगाई जाती है।इस प्रांगण में विशाल नाग नागिन की आकृति का जोड़ा है जिसकी बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करतें हैं।वही पुलिस ने भी नाग पंचमी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें