राजकीय महाविद्यालय में रोपे गए लाभदायक पौधे



कोंच। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को महंत नगर इलाके में स्थित राजकीय महाविद्यालय में छाया, औषधि एवं फलदायक तमाम पौधे रोपे गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक, प्रो. मनीष वर्मा एवं डॉ. मनीष पटेल सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में महोगनी, पारस पीपल आंवला, अमरूद, आम, बेलपत्र, जामुन, सागौन आदि के पौधे क्यारियां बनाकर रोपे और उन्हें सींचा। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि पेड़ पौधों का कटना और घने जंगलों का अस्तित्व खत्म होते जाना पर्यावरण और प्रकृति के लिए चिंताजनक है। सभी लोगों को चाहिए कि अपने घर में अथवा आसपास खाली पड़ी भूमि पर पेड़ पौधे जरूर लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया