'संसार भी सूना लगता है अब तो तेरे बिना'
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* दूसरी बरसी पर याद किए गए वरिष्ठ पत्रकार व रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी
* अजातशत्रु बताया गया दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
कोंच। नगर के जाने-माने पत्रकार प्रेस क्लब कोंच के संस्थापक सदस्य, बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष और रामलीला विशेषज्ञ स्व. रमेश तिवारी को उनकी दूसरी बरसी पर शिद्दत से याद किया गया। वक्ताओं ने समाज के प्रति किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के अलावा पत्रकारिता व सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें अजातशत्रु बताया। इस अवसर पर दिवंगत तिवारी के परिजनों ने सैकड़ों बेसहारा जरूरतमंदों को भोजन भी कराया। जरूरतमंदों को पिछले अट्ठारह साल से रोजाना निःशुल्क भोजन कराती आ रही नगर की लब्धप्रतिष्ठ सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में बुधवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिक्षाविद प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू के आतिथ्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने स्व. रमेश तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि वे साधु स्वभाव के ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने सकारात्मक सोच के साथ जीवन के हर क्षेत्र में काम किया। एक साथ चार पीढ़ियों से दोस्ताना व्यवहार बना कर रखना किसी विरले व्यक्तित्व की क्षमता हो सकती है और उनकी यही विशेषता उन्हें दूसरों की पांत से अलग करने के लिए काफी है। संचालन राजेंद्र दुवे एवं संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व दिवंगत तिवारी के भाइयों कृष्णकांत तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, राघवेंद्र तिवारी और उनके परिजनों ने सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया। इस दौरान रामकिशोर पुरोहित, महेंद्र यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया, सपा अध्यक्ष अमित यादव, राहुल तलवाड़, रवि गौतम, जीतू विरगुवां, धर्मेंद्र बबेले, गीतेश शर्मा, मोहम्मद अहमद, सेठ नासिर, विपिन गोरा, अनिल अग्रवाल, लकी दुवे, विक्की दुवे, गौरव तिवारी, अन्नू त्रिपाठी, संतोष तिवारी, भास्कर माणिक्य, नंदराम भावुक, अखिलेश बबेले, मोहनदास नगाइच, डॉ. दिलीप अग्रवाल, केशव बबेले, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. मनोज तिवारी, प्रधव मिश्रा, जाहिद, अनिरुद्ध मिश्रा, अमित नगाइच, रज्जाक अंसारी, अमित सोनी, नृपेंद्र बबेले, शकील मकरानी, राजीव अग्रवाल आदि सैकड़ा भर लोग मौजूद रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें