नव आगुंतक खंड शिक्षा अधिकारी का सम्मान तथा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह मनाया शिक्षक संघ ने
जालौन। विकासखंड जालौन के बीआरसी सभागार में नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी का स्वागत सम्मान समारोह एवं जालौन ब्लॉक से स्थानांतरित पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत का विदाई समारोह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई जालौन द्वारा बीआरसी भिटारा के सभागार में आयोजित किया गया।शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी के निष्पक्ष और अच्छे सहयोगात्मक कार्यकाल एवं उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी से भी सहयोगात्मक निरीक्षण और शिक्षक समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की।अंत में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने किया।इस मौके पर विद्यासागर मिश्र, मनीष समाधिया,अरविंद श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह निरंजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह विराट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, संयुक्त मंत्री द्वय अरविंद निरंजन/ योगेश कुलश्रेष्ठ, राजीव थापक उमेश पटेल, रूपेंद्र सक्सेना, बलवान सिंह पाल,आलोक खरे, अमित सिंह सेंगर, विजय सिंह राजावत, बृजेंद्र दूरबार,आलोक याज्ञिक, अनमोल गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, वैभव दीक्षित, अयोध्या प्रसाद, तरुण चतुर्वेदी, अंकुर श्रीवास्तव, बृजेंद्र राठौर, अशोक निरंजन, आलोक बाजपेई, दिनेश निरंजन, राघवेंद्र भूषण द्विवेदी, रविंद्र पाल,शैलेंद्र राजावत, ऋषिराज सिंह, सूर्यकांत चतुर्वेदी, रमन द्विवेदी संतोष कुमार जितेंद्र चौरसिया शिक्षिका बहिनें प्रमिला देवी पूर्णिमा सक्सेना ममता निरंजन सुरति कीर्ति अर्चना नरबरिया परवीन अख्तर विभा तिवारी उपासना सक्सेना एवं लगभग एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें