जल्द ही भू-माफिया घोषित होंगे सरकारी जमीनों पर कब्जा किए बैठे लोग

फोटो परिचय-एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश देतीं एसडीएम 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* टास्क फोर्स की बैठक में बोलीं एसडीएम, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को तत्काल चिन्हित करें
कोंच। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को जल्द ही चिन्हित कर उनके कब्जे से जमीन निकालने की कार्रवाई शुरू होगी। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में एसडीएम ने टास्क फोर्स में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि जल्द ही ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित करने की कार्रवाई पर अमल करें। तहसील स्थित अपने कार्यालय में शनिवार की देर शाम बैठक कर एसडीएम ज्योति सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित करें ताकि उन्हें भू माफिया घोषित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी खलिहान, नाली, चकरोड, खाद के गड्ढों, श्मशान घाट, तालाब आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को जल्द से जल्द चिन्हित करें। बैठक में सीओ परमेश्वर प्रसाद, तहसीलदार गौरव कुमार, बीडीओ कोंच गिरवर प्रसाद वर्मा, बीडीओ नदीगांव मानूलाल यादव, बीईओ कोंच सुनील राजपूत, बीईओ नदीगांव शैलेंद्र उत्तम, एसडीओ विद्युत रवींद्र कुमार, वन विभाग से दुर्गेश कुमार, ईओ नगर पालिका मोनिका उमराव, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया