खनुवां में सावन के तीसरे सोमवार में हुआ रुद्राभिषेक
जालौन। सावन की तीसरे सोमवार को खंनुवा में विद्वान पंडितों द्वारा शिव जी का रुद्राभिषेक किया गया। रात्रि जागरण में शिव भक्तों द्वारा शिव और पार्वती के भक्ति मय भजन गाए गए। श्री श्री 108 महाराज शंकर दास जी करण खेड़ा के सानिध्य में ग्राम खंनुवा में बृजेश उदैनिया के यहां सावन के तीसरे सोमवार को विद्वान पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक के बाद रात्रि जागरण में भजन संध्या के कार्यक्रम में शिव और पार्वती के भजन गाये गये।कुठौदा निवासी शिवम नगाइच वृंदावन धाम तथा पं रामराज ने संयुक्त रूप से विधि विधान से शिव का रुद्राभिषेक किया। बृजेश उदैनियां ने अपनी पत्नी के अलावा दमाद हरीश नगाइच पुत्र नवनीत नाती डिग्गू नगाइच तथा पुत्रियां शिल्पी निहारिका तथा अंजलि के साथ रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर सुनील श्रीवास्तव पार्वती पटसारिया,नवीन उदैनियां प्रियंका, किरन, वर्षा शुक्ला तथा ध्रुव शुक्ल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें