बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा, जाम लगाकर नारेबाजी की

फोटो परिचय-रोड जाम किए लोगों से बात करते पुलिस अधिकारीफोटो परिचय-बिजली घर में ताला लगा कर धरना देते नागरिक 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पुलिस ने धमका कर जाम खुलवाया, एफआईआर की धमकी से डरे नागरिकों ने घेरा बिजली दफ्तर 
* मोहल्ले वाले बोले, जलभराव, छतों से गुजरती बिजली की लाइनें, फुंके पड़े ट्रांसफार्मर, फैली पड़ी गंदगी बने उनका मुकद्दर, नहीं सुन रहा कोई
कोंच। बदहाली में बसर कर रहे मोहल्ला गांधीनगर के बाशिंदों ने चौपट बिजली व्यवस्था से आजिज आकर सोमवार को इलाकाई सभासद के साथ नगर के प्रमुख चौराहे चंदकुआं पर जाम लगा दिया। जाम में महिलाओं और बच्चों की भी अच्छी खासी संख्या थी। नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काफी देर तक जिंदाबाद मुर्दाबाद करते रहे। आवागमन ठप्प पड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों को धमका दिया, एफआईआर की धमकी से नागरिक डर गए और वहां से जाम हटा दिया लेकिन पास में ही स्थित बिजली दफ्तर की घेराबंदी कर डाली। कुछ देर बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद अपने घरों को चले गए। कोंच नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 गांधी नगर के मोहल्ले वाले इस समय  कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में जगह जगह रास्तों में बारिश का पानी भरा है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, महिलाएं व पुरुष मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। जगह जगह गंदगी फैली पड़ी है जिससे इलाके में घूम रहे सांपों का डर भी लोगों को सता रहा है। पिछले चार-पांच दिन से बिजली आपूर्ति परेशान कर रही है। कल से दो ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं जिससे लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लोगों के मोबाइक डिस्चार्ज पड़े हैं। मोहल्ले में एक हैंडपंप लगा है वह भी सही से पानी नहीं दे रहा है। मोहल्ले में लोगों की छतों से गुजरी बिजली की लाइनों को हटवाने के लिए कई बार शिकायतें कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इन सब समस्याओं से परेशान होकर वार्ड सभासद महेंद्र कुशवाहा सहित मोहल्ले के ममता बाथम, किरन देवी, अजीत बाथम, काजल कुशवाहा, शांति देवी, ममता देवी, फेमिदा, सुनील, राहुल, रामकुमार, ललितराम, मंगल, चंद प्रकाश, रिंकू, अनीता, पिंकी, उमाशंकर, विनीता आदि ने सोमवार की सुबह चंदकुआं चौराहे पर नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज के सामने जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर बार सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल विजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस जाम लगाए लोगों की वीडियो बनाने लगी और हड़काने लगे कि रास्ता साफ कर रहे या फिर तुम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। कार्रवाई के डर से मोहल्ले वाले उठकर बिजली विभाग के कार्यालय के गेट पर जम गए। कुछ देर बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने दोपहर तक नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया तो सभी लोग शांत होकर अपने घरों को चले गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया