स्कूलों के पास खड़े होकर छात्रा के साथ अभ्रद टिप्पणी करने बाले शोहादे को लोगों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा
जालौन। कॉलेज के बाहर खड़े हो कर राह चलती लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने बाले शोहादे की आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को शिकायत किये जाने पर। शोहादे को पुलिस ने पकड़ा।शोहादो को पकड़ने के लिये एंटीरोमियो सेल द्वारा स्कूलों कोचिंग सेंटरों तथा बस स्टैंड चौराहो पर चेकिंग अभियान चला जाता है लेकिन नगर का एंटी रोमियो सैल गायब है।जिसके चलते शोहादो की बल्ले बल्ले है।बीते दिन एक मामला प्रकाश में आया जहां शोहादे द्वारा स्कूल जा रही छात्रा के साथ अभ्रद टिप्पणी की गयी।जिसको वहां खड़े कुछ लोगों ने देखा और सुना उक्त लोगों ने उस शोहादे को पकड़कर इसकी सूचना भी पुलिस को दी तब जाकर पुलिस कुंभकर्णी नींद से जागी और लोगों की शिकायत पर सक्रिय होकर उस शोहादे को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई की अक्षदा गार्डन के पास एक कॉलेज के सामने एक युवक खड़े होकर आने जाने वाली लड़कियों से अभद्र टिप्पणी कर रहा है पुलिस ने अपनी कुंभकर्णी नींद को तोडा और मौके उस शोहादे को पकड़कर उससे पूछताछ की।शोहादे ने अपना नाम सचिन वर्मा ग्राम भिटारा बताया। पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की। अब यह स्वयं ही समझा जा सकता हो की एंटी रोमियो सेल नगर में कितनी जागरुक है।आसपास के लोगों को इन शोहादो की सूचना पुलिस को देनी पड़ रही है, स्कूल जाने वाली लड़कियां कितनी सुरक्षित हो सकती है।कुछ अभिभावकों तथा लड़कियों ने नाम न छापने की जिले के न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि वह एंटी रोमियो सेल को आदेशित करें, कि वह स्कूल खुलने और बंद होने के समय गस्त जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें