मनोज कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कालपी बने तथा मंगलवार को कार्य भार ग्रहण किया

फोटो-मनोज कुमार उपजिलाधिकारी

हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। मनोज कुमार सिंह कालपी के नये उपजिलाधिकारी बने। मंगलवार को उन्होनें कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विदित हो कि गत माह पहले शासन ने इस परगना के एसडीएम रहे सुशील कुमार सिंह का स्थानान्तरण मथुरा हो गया था जिसके बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने यहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एसडीएम अतुल कुमार को गत 3 जुलाई को जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन महज 24 दिन बाद जिलाधिकारी ने इस पद की जिम्मेदारी मनोज कुमार सिंह को सौँपी है। मंगलवार को उन्होने अपना दायित्व सभाँल कर कामकाज शुरू कर दिया है। नव नियुक्त एसडीएम के अनुसार इससे पहले वह माधौगढ मे तैनात थे तथा बिहार प्रदेश के मूल निवासी है। इस दौरान उन्होने कहाकि जनता को जायज समस्या के लिए भटकना नही पडेगा तथा प्राथमिकता से जन समस्याओं का निस्तारण होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया