सतोह पर फिर पानी में बह गया निर्माणाधीन पुल का अस्थाई रास्ता, कोंच-एट रोड पर यातायात ठप्प

फोटो परिचय-सतोह में सड़क पर चल रहे पानी का मुआयना करतीं एसडीएम ज्योति सिंह 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* मौका मुआयना किया एसडीएम ने, कहा कि रूट डायवर्जन किया गया है 
* बड़े वाहन उरई रोड होकर और छोटे वाहन बैरागढ़ के रास्ते आ-जा सकेंगे 
कोंच। कोंच-एट सड़क मार्ग पर एक बार फिर यातायात ठप्प हो गया है। ग्राम सतोह के पास निर्माणाधीन पुल के समीप आवागमन के लिए बनाए गए अस्थाई पुल का बारिश के पानी में बह जाना इसका कारण बना है। पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति बनी थी और महीनों आवागमन प्रभावित रहा था। एसडीएम ने मौका मुआयना कर फिलहाल बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है, साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से ग्राम प्रधान को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
एट से भीखेपुर तक वाया कोंच बनाए जा रहे स्टेट हाईवे पर पुल पुलियों का निर्माण कार्य पिछले साल से जारी है जो अभी भी अधूरा है। इसी कड़ी में तहसील कोंच के ग्राम सतोह के पास ब्रिटिश काल का बना पुराना पुल भी तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। पुल के ठीक बगल से आवागमन हेतु पिछले साल अस्थाई रूप से डायवर्जन रास्ता बनाया गया था। बारिश के तेज बहाव में पिछली साल भी रास्ता बह गया था जिससे कई दिनों तक आवागमन बंद रहा था और इस साल भी यही स्थिति सामने आ गई है। शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश आफत की तरह टूटी और डायवर्जन रास्ते को पानी का तेज बहाव बहा कर ले गया जिससे कोंच एट रोड पर सतोह के पास शनिवार देर शाम से ही वाहनों का निकलना बंद हो गया है और लोगों को काफी चक्कर लगाकर आना जाना पड़ रहा है। जो स्थिति वहां बनी है उसे देखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि हफ्ते दस दिन में बह चुके उक्त अस्थाई रास्ते को फिर से दुरुस्त कर लिया जाएगा। रविवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने मौका मुआयना कर रास्ते की स्थिति देखी। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकिशोर पटेल को निर्देश दिए कि गांव में मुनादी कराएं ताकि ग्रामीण अपने पशुओं को पानी के बहाव में न ले जाएं। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के एई नंदकिशोर को भी निर्देश दिए कि मौके पर निर्माणाधीन पुल को दर्शाता हुआ साइन बोर्ड व रेडियम पट्टी लगाएं ताकि लोग सजग रहें। अस्थाई रास्ता कट जाने के चलते एसडीएम ने रूट डायवर्जन करते हुए बताया कि बड़े भारी वाहन कोंच-उरई के रास्ते से निकलेंगे और छोटे वाहन ग्राम अंडा के बगल से बैरागढ़ के रास्ते निकलेंगे। वहीं लोकनिर्माण विभाग के एई का कहना है कि यदि तीन-चार दिन बारिश बंद रहती है तो इस अस्थाई रास्ते को आवागमन के लिए फिर से दुरुस्त कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया